धनबाद, जनवरी 17 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में शुक्रवार को अंतराग्नि के तहत डॉ प्रो. केएन मित्तल बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि डॉ प्रो. केएन मित्तल की पत्नी मुक्ता मित्तल, प्राचार्य डॉ रामकृष्ण महतो, विशिष्ट अतिथि मेडिसिन विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ यूके ओझा, डॉ विभूतिनाथ ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। एमबीबीएस छात्र-छात्राओं ने सभी अतिथियों का स्वागत पौधा प्रदान कर किया। अंतराग्नि फेस्ट के दौरान मेडिकल कॉलेज में विभिन्न खेल प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होना है। सरस्वती पूजा के साथ फेस्ट का समापन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...