धनबाद, मार्च 8 -- धबनाद, संवाददाता शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉजेल अस्पताल के अधीक्षक डॉ एसके चौरसिया को प्राचार्य बनाया गया। वहीं अस्पताल के सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार गिंदोरिया अधीक्षक बनाए गए हैं। पलामू मेडिकल कॉलेज में पदस्थापित प्रो. डॉ धर्मेंद्र कुमार को एसएनएमएमसीएच के नेत्र विभाग में पदस्थापित किया गया। इनके साथ पांच चिकित्सकों की पदस्थापना धनबाद में की गई है। शुक्रवार को स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव ने मोहन शुक्ला ने यह आदेश जारी किया। बता दें कि मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य पिछले एक सप्ताह पूर्व सेवानिवृत्त हो गए थे। अधीक्षक को ही अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। अब स्थायी प्रचार्य मेडिकल कॉलेज को दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...