धनबाद, मई 8 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल अस्पताल परिसर में रास्ता बंद करके बाउंड्री किए जाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। एकत्रित होकर महिला- पुरुष ने पुलिस के साथ धक्का मुकी कि गई। दर्जनों की संख्या में पुलिस बल तैनात रहे| मौके पर एडीएम लॉन आर्डर, इंस्पेक्टर पहुंचे और मामले को शांत कराते दिखे। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाउंड्री नहीं करके अस्पताल प्रबंधन गेट लगाएं. वह भी गेट खोल कर रखें|जिससे अस्पताल आने-जाने में लोगों को सहूलियत हो सके|

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...