खगडि़या, जून 23 -- चौथम, एक प्रतिनिधि। मानसी एनएच 31 से लेकर हरदी चौधरा पथ के मानसी व फनगो हॉल्ट के के बीच इन दिनों स्टेट हाइवे 95 का निर्माण किया जा रहा है। जहां जगह-जगह एप्रोच पथ निर्माण को लेकर चौथम प्रखंड के दियारा क्षेत्र के लोगों द्वारा खगड़िया डीएम और बीएसआरडीसी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी आदि आधिकारियों को पिछले एक वर्ष से लिखित आवेदन देकर एप्रोच लिंक पथ निर्माण की मांग की गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिस कारण सरसवा पंचायत के लोग रविवार को आक्रोशित हो गए। एप्रोच पथ निर्माण को लेकर स्टेट हाइवे 95 सड़क के श्रीनगर गांव के पास ग्रामीणों द्वारा चार घंटे सड़क मार्ग को बंद कर जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया। सरसवा पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सच्चितानंद यादव ने कहा कि स्टेट हाइवे 95 से एप्रोच पथ का निर्माण नहीं होने से हमलोगों...