मधेपुरा, अगस्त 10 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि । मुरलीगंज-बिहारीगंज एसएच 91 रोड में रजनी से मुरलीगंज के बीच जगह जगह बने गड्ढे खतरनाक साबित हो रहा है। कोल्हायपट्टी और भेलाहीं गांव के पास जगह जगह छोटे व बड़े गड्ढे खतरनाक हो गया है। इन गड्ढों में खासकर बाइक सवार अनियंत्रित होकर चोटिल हो रहे हैं। शनिवार को करीब दस बजे भेलाहीं के पास एक बाइक सवार बाल बाल बच गए। टायर गड्ढे में जाने से पूरी तरह बाइक अनियंत्रित हो गया और बाइक सवार युवक लगभग 30 मीटर तक बाइक के साथ रोड पर घिसते रहे। उक्त युवक सुरज कुमार बिहारीगंज से मीरगंज अपनी बहन को लाने जा रहे थे। इसी बीच वे दुर्घटनाग्रस्त हो गए। हालांकि सुरज बाल बाल बचे। इससे पूर्व भी कई बाइक सवार महिला पुरुष चोटिल हुए हैं। प्रत्येक दिन कोई न कोई बाइक सवार चोटिल होते हैं, ई रिक्शा सहित चार पहिये और बड़े वाहनो के कल...