भागलपुर, जून 3 -- एकचारी से अमडंडा, हनवारा होते हुए सन्हौला एसएच 84 को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर मदरगंज पंचायत के काझा घुटयानी गांव के पास महीनों से जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। जलजमाव होने की वजह से सड़क की स्थिति भी खराब हो गई है। लगातार जलजमाव और गड्ढों के कारण आए दिन मोटरसाइकिल, ऑटो और ई-रिक्शा जैसे वाहन फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। प्रतिदिन कई लोग गिरकर चोटिल होते रहते हैं। कीचड़युक्त गड्ढे और पोखरनुमा सड़क पर गिरने वाले दोपहिया वाहन चालक और तीन पहिया वाहन चालक स्थानीय जनप्रतिनिधि समेत वर्तमान विधायक को कोसते थकते नहीं हैं। काझा घुटयानी और अमडंडा गांव के अजय महतो, अजीत मिश्रा, मोहम्मद जाफिरुद्दीन, रंजू देवी, मीना देवी आदि ने बताया कि उक्त सड़क का निर्माण पूर्व विधायक सदानंद सिंह के द्वारा कराया गया था। उसके बाद से उस सड़क पर को...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.