दरभंगा, दिसम्बर 3 -- कमतौल। एसएच 75 पर टेकटार में पेट्रोल पंप के सामने बुधवार की सुबह करीब 10:15 बजे दरभंगा की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। युवक की पहचान सिरहुल्ली विश्वम्भरपुर वार्ड 16 निवासी सुनील मिश्रा के 22 वर्षीय पुत्र जयकुमार मिश्रा के रूप में की गयी। वह टेकटार से कोचिंग पढ़कर अपनी बाइक से घर लौट रहा था, तभी यह हादसा हो गया। जानकारी मिलते ही एसआई जनार्दन पासवान, एसआई विजय कुमार, एसआई राजकिशोर सिंह व एएसआई मनीष कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं, मौके से ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया। इस घटना से उसके परिवार में मातम पसर गया ...