दरभंगा, अगस्त 8 -- दरभंगा। सदर थाना क्षेत्र के दोनार-गंज एसएच 56 पर दोनार औद्योगिक क्षेत्र के सामने शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से एक अधेड़ की मौत हो गई। अधेड़ को रौंदने के बाद बाइक को घटनास्थल पर छोड़कर युवक फरार हो गया। हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई। मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के वाजिदपुर छिपलिया निवासी हंसराज महतो (52) के रूप में की गई है। वे राजमिस्त्री का काम करते थे। पुलिस ने डीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया। उनकी मौत की सूचना मिलने पर काफी संख्या में परिजन व ग्रामीण पोस्टमार्टम हाउस परिसर पहुंच गए। मृतक के भाई देव नारायण महतो ने बताया कि हंसराज दोनार औद्योगिक केंद्र के बगल में स्थित भुक्खल चाय दुकान से चाय पीकर मुख्य सड़क की बाईं ओर से गंज की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ ...