बेगुसराय, अगस्त 19 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिध। लोहियानगर थाना के पनहांस वीर कुंवर सिंह चौक के समीप मंगलवार को एसएच-55 पर अगवा शराब माफिया का शव रख कर लोगों ने खूब बवाल काटा। इस दौरान अगवा शराब माफिया की हत्या से गुस्याये लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी भोला महतो के हत्यारों को स्पीडी ट्रायल के तहत फांसी की सजा दिलाने की मांग कर रहे थे। शव रखने से बेगूसराय-मंझौल पथ करीब दो घंटे तक जाम रहा। इस दौरान पनहांस से लेकर रजौरा तक दर्जनों वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। भीषण गर्मी में राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। असल में सोमवार की देर शाम भागलपुर से शव को बेगूसराय पनहांस लाया गया। शव रख जाम की खबर सुन लोहियानगर थानाध्यक्ष जितेन्द्र राम पुलिस बल के साथ जामस्थल पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों को जाम हटाने का अनुरोध किया। ले...