बेगुसराय, जून 23 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। बेगूसराय-रोसड़ा एसएच-55 के दोनों बगल स्थानीय लोगों और दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण की गई जमीन को दो दिनों के अंदर खाली करने का निर्देश दिया गया है। निर्धारित अवधि में अतिक्रमित जमीन को खाली नहीं करने पर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह चेतावनी बीडीओ नवनीत नमन, सीओ प्रीति कुमारी ने सोमवार को संयुक्त रूप से दी है। बताते चलें कि सोमवार को अधिकारियों की संयुक्त टीम ने बेगूसराय-रोसड़ा एसएच-55 पर प्रखंड क्षेत्र के तारा चौक, बरियारपुर पश्चिमी गांव में किसान प्लस टू विद्यालय, बाड़ा हटिया गाछी, बाड़ा महावीर चौक, मोकर्री चौक,दौलतपुर पेट्रोल पम्प चौक, सागी चौक के समीप मुख्य पथ किनारे जलजमाव वाले स्थानों का निरीक्षण किया। जलजमाव वाले स्थल पर स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों को अधिकारियों ने सड़क के बगल में ...