मोतिहारी, सितम्बर 1 -- डुमरियाघाट, निज संवाददाता। राजमार्ग 27 पर नरसिंह बाबा के मंदिर के समीप गोपालगंज से कोटवा जाने वाली लेन में दो ट्रकों में भिड़ंत हो गयी। जिसमें एक चालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। वहीं दो गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। मृतक राजू यादव संग्रामपुर थाना के भूसहा गांव का निवासी था। वहीं जख्मी दीपक कुमार संग्रामपुर के मंगलापुर गांव का व चालक भरत यादव बक्सर का निवासी है। घटना रविवार के अहले सुबह की है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि नरसिंह बाबा के मंदिर के समीप एक चीनी लदा ट्रक खड़ा था। तभी पीछे के आ रहे बालू लदा ट्रक भिड़ गया। इससे बालू लदे ट्रक के चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। उपचालक दीपक व चालक भरत यादव गम्भीर रूप से जख्मी हो गये। घटना के बाद स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर दोनों जख्मियों को इलाज के लिए स...