देवरिया, अक्टूबर 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। स्वच्छ हरित विद्यालय रेटिंग(एसएचवीआर) पोर्टल पर कार्य नहीं करने वाले विद्यालयों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा नोटिस जारी किया गया है। इन विद्यालयों को सोमवार की दोपहर तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2025- 26 के अन्तर्गत विद्यालयों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो को जनपद, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्रदान किए जाने के उद्देश्य से इस अभियान की शुरूआत की गई है। अभियान के तहत जिले के संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा मोबाइल एप्लीकेशन से सर्वेक्षण को पूरा किया जाना है। जिसके तहत 1636 विद्यालयों द्वारा ही स्वच्छ हरित विद्यालय रेटिंग(एसएचवीआर) पोर्टल पर कार्य पूर्ण किया गया है। वहीं 30 विद्यालयों द्वारा केवल इनीसिएट किया गया है, जबकि 4...