मुजफ्फरपुर, मई 25 -- मुजफ्फरपुर, वसं। सहकारिता बैंक अपने व्यावसायिक हितों का विस्तार करें। साथ ही ग्रामीण इलाकों में बैंक का नेटवर्क बढ़ाकर लोगों की बेहतरी के लिए कार्य करें। इसके लिए बैंक प्रबंधन को स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) से जुड़े लोगों को भी ऋण देने की पहल करनी चाहिए। प्रदेश के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने सहकारिता बैंक प्रबंधन को यह निर्देश दिया। मंत्री शुक्रवार देर रात मुजफ्फरपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के अधिकारियों, पैक्सों और विभाग के तिरहुत प्रमंडल स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। मंत्री ने कहा कि सहकारिता बैंकों को भी अन्य बैंकों की तरह अपने व्यावसायिक हितों का विस्तार करना होगा। इसके लिए बैंकों की नई शाखाएं खोलने की जरूरत होगी। इसके लिए सरकार हरसंभव मदद करेगी। शाखा विस्तार से ही बैंक की पहुंच सुदूर देहाती...