बक्सर, दिसम्बर 11 -- बक्सर, हिप्र। सदर प्रखंड कार्यालय कक्ष में गुरूवार को प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की अहम बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ साधुशरण पाण्डेय ने किया। इस दौरान ग्रामीण बैंक, बीओबी, बीओआई, एसबीआई, पीएनबी व आईसीआईसीआई सहित अलग-अलग बैंकिंग से आए प्रतिनिधियों के साथ बैंकिंग से जुड़े कार्यों पर चर्चा की गई। जिसमें प्रायोरिटी सेक्टर लेंडिंग, एसएचजी-बैंक लिंकेज प्रोग्राम, सीएसआर, लोन व लोन रिकवरी, लीड बैंक स्कीम व जीविका को लोन पर बढ़ावा देने और जागरूकता फैलाने के साथ ही एसएचजी को प्रोत्साहित करने पर विचार किया गया। इसमें सभी का सहयोग व एकजुट होकर गरीब व कमजोर तबके के लोगों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़कर मजबूत करने का निर्देश दिया गया। मौके पर बैंकिंग संस्थानों से जुड़े अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...