मुजफ्फरपुर, अगस्त 1 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को कई सड़क और पुल योजनाओं की आधारशिला रखने मुजफ्फरपुर पहुंचे। शिलान्यास कार्यक्रम के बाद वे पताही शिक्षक ट्रेनिंग कॉलेज में लगाए कई चार विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग द्वारा लगाए गए जीविका दीदियों और रेडलाइट इलाके की महिलाओं व बच्चियों के स्टॉलों पर पहुंच उनका मनोबल बढ़ाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता महिलाओं को स्वावलंबी बनाते हुए उनको सामाजिक व आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इसके लिए सरकार कई स्तर पर काम कर रही है। बच्चियों की पढ़ाई-लिखाई से लेकर उनके विवाह तक के लिए राशि उपलब्ध करा रही है। आगे भी कई अन्य योजनाओं को लागू करने पर विचार किया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने 5642 स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की...