गुमला, फरवरी 23 -- डुमरी प्रतिनिधि। रांची स्थित जेवियर समाज सेवा संस्थान (एक्सआईएसएस) के 31 छात्राओं का शैक्षणिक दल शनिवार को प्रखंड में संचालित सेनेटरी नैपकिन पैड्स निर्माण इकाई का भ्रमण किया। यह अध्ययन दौरा एसोसिएट प्रो. और मार्केटिंग मैनेजमेंट विशेषज्ञ डॉ.मधुमिता सिंघा के नेतृत्व में हुआ।डॉ.मधुमिता ने बताया कि ये सभी छात्राएं मार्केटिंग की स्टूडेंट हैं और यह भ्रमण उनके पाठ्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। दौरे का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं के आत्मनिर्भरता मॉडल को समझना था। उन्होंने कहा कि एसएचजी समूह की महिलाएं कठिनाइयों के बावजूद आत्मनिर्भर बन रही हैं। जो छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत है। छात्राओं ने पैड्स निर्माण प्रक्रिया की बारीकियों को जाना और इससे जुड़ी व्यावसायिक संभावनाओं को समझा। मार्केटिंग मैनेजर असद अंसारी ने उन्हें पैड्स निर्म...