हाथरस, दिसम्बर 2 -- हाथरस। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों की महिला किसानों को विकास भवन में कृषि योजनाओं एवं पशुपालन से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण लेने के बाद यह महिलाएं अपने गांव में जाकर समूह की महिलाओं को जानकारी देने के अलावा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में ग्रामीणों की भागीदारी बढ़ाने का काम करेंगी। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कृषि की आधुनिक तकनीकों, जैसे कि जलवायु-स्मार्ट कृषि पद्धतियाँ, मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन और जल संरक्षण में प्रशिक्षित किया गया। वे भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना को अमल करने में मदद करती हैं। स्वयं सहायता समूह के रूप में बैंकों से ऋण प्राप्त करना आसान बनाती हैं, जिससे सदस्यों को कृषि क...