फरीदाबाद, अक्टूबर 31 -- पलवल,होडल संवाददाता। शहर की पीएनबी बैंक की शाखा से लोन के पैसे वसूली करने वाली टीम द्वारा धोखाधड़ी कर 50 हजार रुपये ऐंठने के अलावा फर्जी लोन क्लीयरेंस सर्टिफिकेट देने का मामला सामने आया है। थाना पुलिस ने लोन लेने वाली पीड़ित महिला के बेटे की शिकायत पर बैंक मैनेजर सहित हरियाणा पुलिस के थानेदार सहित पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी सोमपाल सिंह ने बताया कि मेवात के गांव सिंगार निवासी जावेद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी मां बस्सी का पीएनबी बैंक में लोन खाता था। उन्होंने बैंक से लोन लिया।किसी कारणों से वह लोन को नहीं भर पाए तो लोन का निपटारा करने के लिए बैंक मैनेजर अहमद, रिशाल, हरियाणा पुलिस के थानेदार सहित बैंक कर्मचारी अंकित की टीम उनके घर पहुंची। इसी दौरान टी...