शाहजहांपुर, नवम्बर 27 -- निर्वाचन कार्य के बीच बीएलओ के लिए सरकार ने बड़ी राहत दी है। शासन ने एसएआर में कार्यरत सभी बीएलओ के मानदेय को दोगुना कर दिया है। अब उन्हें पहले की जगह 6000 के बदले 12000 मानदेय मिलेगा। वहीं बीएलओ सुपरवाइजर का मानदेय 12000 से बढ़ाकर 18000 कर दिया गया है। एडीएम प्रशासन रजनीश मिश्रा ने बताया कि सरकार ने विशेष प्रोत्साहन राशि में भी बढ़ोतरी की है। अब बीएलओ को पहले मिलने वाले 1000 के स्थान पर 2000 प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके साथ ही निगरानी में लगाए गए सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और निर्वाचन निरीक्षण अधिकारी के मानदेय में भी बंपर बढ़ोतरी की गई है। चुनाव कार्य में जुटे कर्मचारियों ने इसे सरकार का सराहनीय कदम बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...