रांची, अगस्त 13 -- राहे, प्रतिनिधि। एसएआर पदाधिकारी मनीषा तिर्की ने बुधवार को अंचल कार्यालय राहे में राजस्व कर्मचारी औरअंचल निरीक्षक के साथ दाखिल खारिज कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिन मामलों में कोई आपत्ति नहीं हैं उनकी दाखिल खारिज 30 दिनों के अंदर पूरी होनी चाहिए। वहीं आपत्ति वाले मामलों का निष्पादन 90 दिनों से पहले कर दिया जाए। प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण करते हुए योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और पारदर्शिता के साथ योजनाओं का लाभ आम जनता को देने का निर्देश दिए। मौके पर बीडीओ अशोक कुमार, सीओ क्रिस्टीना रिचा इंदवार, प्रखंड और अंचल के कर्मचारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...