ललितपुर, नवम्बर 15 -- सिंचाई निर्माण खण्ड द्वितीय के अधिशासी अभियंता के खिलाफ विभागीय कर्मियों का आंदोलन जिले की दहलीज लांघ झांसी जा पहुंचा है। शनिवार को आंदोलनकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने अधीक्षण अभियंता सिंचाई निर्माण मंडल झांसी से झांसी स्थित कार्यालय में मुलाकात की लेकिन बात नहीं बन सकी। आगामी 18 तारीख से झांसी में भी आंदोलन होगा। अधिशासी अभियंता सिंचाई निर्माण खण्ड द्वितीय सीपी सिंह के खिलाफ विभागीय अभियंता और कर्मचारियों ने मोर्चा खोल रखा है। उन्होंने अधिशाषी अभियंता पर अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ अभद्रता, प्रताड़ित करना, गाली गलौज, धमकाने के आरोप लगाए। मातहतों को बेवजह परेशान करना उनकी आदत बन गयी है। उनका व्यवहार किसी भी अधिकारी व कर्मचारी के साथ अच्छा नहीं है। इसलिए सभी ने एक साथ इनके खिलाफ आंदोलन छेड़ रखा है। 15 तारी...