बलिया, अगस्त 28 -- बलिया। इंजीनियर्स एसोसिएशन की बैठक गुरुवार को सिंचाई विभाग के मीटिंग हाल में हुई। इसमें लोनिवि, सिंचाई, विद्युत, जल निगम समेत अन्य विभागों के अधीक्षण, अधिशासी और सहायक अभियंता शामिल हुए। बैठक में पांच दिन पहले अधीक्षण अभियंता लाल सिंह के साथ उनके कार्यालय में अभद्रता और मारपीट पर आक्रोश जताया गया। दो आरोपियों की गिरफ्तारी को न्यायपूर्ण बताने के साथ ही अन्य आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। इसे लेकर जल्द ही डीएम को ज्ञापन देने की बात कही। इंजीनियरों ने बताया कि कुछ शरारती और उपद्रवी व्यक्तियों द्वारा सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों पर गलत कार्यों के लिए दबाव बनाया जाता है। असमर्थता जताने पर उनके साथ मारपीट की जाती है। ऐसे लोग व्यक्तिगत स्वार्थों और व्यक्तिगत राजनीतिक हितों के लिए प्रायः इस तरह की घटना को अंजाम द...