शामली, मई 30 -- गुरूवार को शहर के अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर जूनियर इंजीनियर संगठन व संयुक्त संघर्ष समिति की विरोध सभा का आयोजन किया गया। जिसमें निजीकरण का विरोध किया गया। गुरूवार को राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश ने भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं की समस्याओं एवं किसानो की परेशानियों को देखते हुए 29 मई से प्रारंभ होने वाले अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार को स्थगित किया गया व विरोध सभा को जारी रखने का कार्यक्रम तय किया है। जिसके परिपेक्ष में राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश की उच्च अधिकार समिति की लखनऊ में बैठक संपन्न हुई। बैठक में परिस्थितियों पर सम्यक विचार करने के उपरांत 29 मई से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार के स्थगन की निर्णय लिया गया एवं नया कार्यक्रम घोषित किया गया। जिसमें गुरूवार को प्रातः 10 ब...