वाराणसी, दिसम्बर 10 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। विद्युत संघर्ष समिति की ओर से मंगलवार निजीकरण और प्रीपेड मीटर लगाए जाने के विरोध में सिगरा स्थित एसई कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। साथ ही पूर्वांचल के आठ मंडलो में संविदाकर्मियों की मानक के विपरीत चल रही छंटनी पर आक्रोश जताया। इस दौरान सभा में वक्ताओं ने कहा कि निजीकरण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रिटायर कर्मचारियों के घर जबरन प्रीपेड मीटर लगाए जा रहे हैं। विरोध करने वालों में एके सिंह, आतिन गांगुली, आरके वाही, अवधेश मिश्रा, ओपी सिंह, अंकुर पांडेय, हेमंत श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह, अभिषेक शुक्ला, आशुतोष पांडेय आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...