भागलपुर, जून 12 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में अब च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) सिस्टम के तहत सभी कोर्सों में तीन पेपर की परीक्षा ऑब्जेक्टिव प्रश्न आधारित होंगे। यह परीक्षा ओएमआर शीट आधारित ली जाएगी। इसमें स्किल इनहांसमेंट कोर्स (एसईसी), वैल्यू एडेड कोर्स (वीएसी) और एबिलिटी इनहांसमेंट कोर्स (एईसी) पेपर शामिल हैं। यह व्यवस्था स्नातक सेमेस्टर-4 (सत्र : 2023-27), सेमेस्टर-2 (सत्र : 2024-28) और शुरू होने वाले सेमेस्टर-1 (सत्र : 2025-29) से लागू हो जाएगी। इसके लिए राजभवन ने पूर्व में ही निर्देश दिया था। इसके बाद टीएमबीयू की 16 जून 2023 को हुई सीनेट बैठक में भी इसका निर्णय लिया जा चुका है। नए निर्णय को लेकर परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार ने कुलपति प्रो. जवाहर लाल के आदेश से सभी अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्य और प...