मुरादाबाद, जून 25 -- केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद बुधवार को दोपहर बाद मुरादाबाद के स्पेशल इकोनामिक जोन में पहुंचे यहां उन्होंने सीएल गुप्ता एक्सपोर्ट फर्म परिसर में निर्यातकों के साथ बैठक की। एसईजेड एक्सपोर्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास अरोड़ा ने स्पेशल इकोनामिक जोन में एक्सपोर्ट यूनिट संचालित कर रहे निर्यातकों की समस्याओं को प्रमुखता से सामने रखा। निर्यातकों ने मुरादाबाद से स्पेशल इकोनामिक जोन की एप्रोच रोड बेहद खराब और खस्ताहाल होने की समस्या प्रमुखता से उठाई। एप्रोच रोड को चौड़ा करने के साथ ही इसे हाईवे से कनेक्ट करने के लिए फ्लाईओवर की मांग को प्रमुखता से उठाया। मंत्री जितिन प्रसाद ने लोक निर्माण विभाग से जल्द ही इसका प्रस्ताव तैयार करने को कहा। स्पेशल इकोनामिक जोन में सिंगल विंडो सिस्टम लागू करने की मांग भी रख...