गोरखपुर, जुलाई 5 -- चौरीचौरा। चौरीचौरा के विधायक ई. सरवन निषाद की शिकायत पर विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। विधायक ने विभागीय एमडी और मुख्य अभियंता को पत्र भेजकर अधीक्षण अभियंता दिलीप कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता सुनील कुमार और सहायक अकाउंटेंट अवनीश सिंह के खिलाफ गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाया था। शिकायत में कहा गया कि ग्राम जंगल रामलखना (मोतीराम क्षेत्र) में विद्युत लाइन का गलत ढंग से स्थानांतरण किया गया, जो संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत का परिणाम है। इस पर मुख्य अभियंता ने संज्ञान लेते हुए अधीक्षण अभियंता नगरीय विद्युत वितरण एलबी सिंह की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की है। अधिशासी अभियंता अंकित कुमार और उप मुख्य लेखाधिकारी अजीत कुमार जायसवाल को समिति में सदस्य बनाया गया है। मुख्य अभियंता ने जांच...