चाईबासा, नवम्बर 20 -- चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एस आर रूंगटा बी-डिविजन लीग के अंतर्गत गुरुवार को खेले गए मैच में फ्रेंडस कोल्टस चाईबासा ने एक नजदीकी मुकाबले में गोप एवं सिंह क्लब बड़ा जामदा को मात्र छः रनों से पराजित कर इस प्रतियोगिता में पहली जीत दर्ज की। हलांकि आज की हार के वावजूद गोप एवं सिंह क्लब जामदा की टीम अपने ग्रुप में पहले स्थान पर बरकरार है और इसका क्वार्टर फाईनल खेलना भी पक्का है। चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्रेंडस कोल्टस की टीम 27.4 ओवर में 167 रन बनाकर आल आउट हो गई। दोनों उद्घाटक बल्लेबाज यश कुमार एवं भूपेंद बालमुचू को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया। यश ने आठ चौके एवं चार छक्के की सहायता से...