चाईबासा, नवम्बर 9 -- चाईबासा, संवाददाता। कप्तान अभिषेक कच्छप (65 रन) एवं प्रीतम महतो (53 रन) की शानदार बल्लेबाजी एवं विवेक रंजन (21/4) तथा कुलदीप मंडल (12/3) की गेन्दबाजी की बदौलत एसआर रूंगटा ग्रुप ने चक्रधरपुर की लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब को एक आसान मुकाबले में 82 रनों से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए। चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर शनिवार को खेले गए ग्रुप-बी के इस मैच में टॉस लक्ष्मण गिलुवा क्रिकेट क्लब के कप्तान ने जीता तथा विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसआर रूंगटा ग्रुप की टीम 29.3 ओवर में 190 रन बनाकर आल आउट हो गई। हलांकि पारी की शुरुआत करने आए दोनों उद्घाटक बल्लेबाज कप्तान अभिषेक कच्छप एवं प्रीतम महतो ने पहले विकेट के लिए 15.4 ओवर में 120 रनों की बेहतरीन साझेदारी नि...