चाईबासा, जनवरी 29 -- चाईबासा, संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे 9वीं अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच में मिडिलसेक्स क्रिकेट क्लब चाईबासा ने एसआर रुंगटा ग्रुप चाईबासा को 125 रनों से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। अब फाइनल में इसका मुकाबला कल खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से रविवार को होगी। चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल मैच में टॉस एसआर रूंगटा ग्रुप के कप्तान ने जीता तथा विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमसीसी चाईबासा के बल्लेबाजों ने निर्धारित 35 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 353 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर दिया। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान अनुराग संजय पूर...