चाईबासा, अगस्त 2 -- चाईबासा, संवाददाता। पश्चिम सिंहभूम जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में 27वीं एसआर रुंगटा मेमोरियल बैडमिंटन चैंपियनशिप-2025 का उद्घाटन शुक्रवार को बिरसा मुंडा इंडोर स्टेडियम में मुख्य मैच रेफरी जगदीश जामुदा द्वारा किया गया। चैंपियनशिप में अंडर-13 बालक-बालिका एकल व युगल, अंडर-15 बालक-बालिका एकल व युगल, अंडर-17 बालक-बालिका, एकल व युगल, अंडर-19 बालक-बालिका एकल व युगल एवं पुरुष एकल व युगल, महिला एकल व युगल मैचों का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग में दोपहर 2:00 बजे तक 50 मैच खेले गए। प्रतियोगिता के आधार पर राज्य स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अलग-अलग आयु वर्ग के खिलाड़ियों का चयन होगा। अंडर -13 बालक एकल में अमन माझी ने हर्ष रंजन को 15 -14, 15 -13 से, ओम साहू ने रोहन को 15 - 9,15 - 3 से,...