जमशेदपुर, फरवरी 25 -- पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में रविवार को संपन्न 32वीं बीएल नेवटिया टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाईनल में सेरसा चक्रधरपुर ने एसआर रुंगटा ग्रुप चाईबासा को सात विकेट से पराजित कर चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया। सेरसा चक्रधरपुर की टीम लगातार दूसरी बार चैंपियन बनी। चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए फाईनल में टॉस सेरसा चक्रधरपुर के कप्तान ने जीता तथा विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। उनका यह निर्णय सही साबित हुआ जब एसआर रुंगटा ग्रुप की टीम पूरे बीस ओवर में नौ विकेट खोकर 143 रन ही बना पाई। एस आर रूंगटा ग्रुप की ओर से एकमात्र सफल बल्लेबाज राहुल महतो रहा जिसने दो चौके एवं पाँच छक्के की सहायता से 54 रन बनाए। सेरसा चक्रधरपुर की ओर से अमित दास ने तीन तथा हिमांशु शर्...