उरई, नवम्बर 17 -- उरई। भारत विकास परिषद की मैथिली शरण गुप्त शाखा द्वारा शाखा स्तर की भारत को जानो प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हुई। इसमें स्पर्धा के बाद एसआर पब्लिक स्कूल और एसआर बालिका इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं का प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया। भारत को जानो प्रतियोगिता में एसआर बालिका इंटर कॉलेज उरई व मॉडर्न एकेडमी इंटर कॉलेज उरई, एसआर इंटर कॉलेज उरई व एसआर पब्लिक स्कूल उरई और सन राइज इंटर कॉलेज उरई के छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया। जिसमें वरिष्ठ वर्ग में एसआर बालिका इंटर कॉलेज उरई व कनिष्क वर्ग में एसआर पब्लिक स्कूल उरई के छात्रों ने प्रांतीय स्तर पर भारत को जानो प्रतियोगिता में प्रवेश किया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि यातायात प्रभारी वीर बहादुर सिंह ने प्रतिभागी बच्चों की सराहना करते हुए उत्साह वर्धन किया। इस दौरान एस...