लखनऊ, नवम्बर 4 -- बीकेटी स्थित एसआर ग्लोबल स्कूल में मंगलवार को आयोजित वार्षिकोत्सव उड़ान-2025 में बच्चों ने नृत्य, गीत,नाटक समेत विभिन्न गतिविधियों में आकर्षक प्रस्तुतियां दी। भाजपा के संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह ने बच्चों की प्रस्तुति को सराहा और उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर पर्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह, मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद , उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, संसदीय कार्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, एमएलसी कुंवर मानवेंद्र सिंह, राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु, महिला कल्याण मंत्री प्रतिभा शुक्ला, उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आज़ाद के अलावा स्कूल के चेयरमैन व एमएलसी पवन सिंह चौहान, वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान और सुष्मिता सिंह चौहान समेत भारी संख्या में लोग और अभिभावक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस...