साहिबगंज, नवम्बर 25 -- साहिबगंज। विशेष प्रतिवेदित कांडों को निष्पादित करने में लापरवाही बरतने के मामले में यहां के एसपी अमित कुमार सिंह ने जिले के आठ थाना प्रभारी को भविष्य के लिए चेतावनी देते हुए निंदन की सजा दी है। इन थाना प्रभारियों ने बीते अक्टूबर महीने में अपने-अपने थाना में दर्ज विशेष प्रतिवेदित कांडों (एसआर) की तुलना में कम केस निष्पादित किया है। एसपी ने बताया कि पूर्व में इन पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया था कि विशेष प्रतिवेदित कांडों की तुलना में अधिक मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करेंगे। उक्त निर्देश का अवहेलना किया गया है। ऐसा करना संबंधित पुलिस पदाधिकारी के घोर लापरवाही,मनमानेपन व स्वेच्छाचारिता का परिचायक है। इस मामले में मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रुपेश कुमार यादव, राजमहल थाना प्रभारी हसनैन अंसारी, राधानगर थाना प्रभारी अ...