बोकारो, सितम्बर 27 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के नर्रा, चंद्रपुरा और तेलो शाखा में नवरात्र के अवसर पर शनिवार को दुर्गोत्सव व डांडिया का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक पोशाकों में भाग लेकर मां दुर्गा का रूप धारण किया तथा डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोहा। सभी ने डांडिया की ताल पर नृत्य भी किया। प्राचार्या प्रतिमा वर्मा ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों से बच्चों की प्रतिभा व आत्मविश्वास बढ़ता है साथ ही आज की नई पीढ़ी पारंपरिक नृत्यों से अवगत हो पाते हैं। मौके पर एकेडमिक इंचार्ज निशु कुमार गुप्ता, ऑफिस इंचार्ज प्रमित कुमार, वरिष्ठ शिक्षक शिवशंकर मिश्रा, निशा विश्वकर्मा, महेश ठाकुर, विशाल कुमार, अनिल ठाकुर, सुफिया शेख, रेणू कुमारी, राखी कुमारी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्ता...