बरेली, जुलाई 27 -- एसआर इंटरनेशनल स्कूल के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने इंटेंट 2025 में अपनी कला, अभिव्यक्ति और बौद्धिक क्षमता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज, लखनऊ में आयोजित हुई थी, जिसमें विभिन्न प्रमुख विद्यालयों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा रही। एसआर के प्रतिभागियों ने 11 स्वर्ण, पांच रजत और चार कांस्य पदक अपने नाम कर स्कूल को गौरवान्वित किया। ‎नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति में सामाजिक मुद्दों की गहराई, फुटलूज़ में ऊर्जा और सामूहिक लय, जेस्टर कोर्ट में हास्य के माध्यम से व्यंग्य, तथा कंट्रोवर्सी क्रॉनिकल में तार्किकता व आत्मविश्वास देखने को मिला। आइकोनिक और ईको टैंक जैसी विषयक प्रतिस्पर्धाओं में छात्रों ने नवाचार, दृष्टिकोण और प्रस्तुति से जजों को प्रभावित किया। आइकोनिक में कक्षा 4 और 5 के बच्चों ने अपन...