बोकारो, अगस्त 8 -- चंद्रपुरा। एसआर इंटरनेशनल एकाडमी के नर्रा, चंद्रपुरा और तेलो तीनों शाखाओं में शुक्रवार को रक्षाबंधन उत्सव का आयोजन किया गया। प्राचार्या प्रतिमा वर्मा सहित शिक्षकों व विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया तथा कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रचार्या प्रतिमा ने बच्चों की कलाकारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों ने जो राखियां बनाई है वह अमूल्य है और उनमें सच्चे प्रेम का भाव झलकता है। इस पावन पर्व को मनाने का उद्देश्य बच्चों में देश की रक्षा करने वालों के प्रति सम्मान और संस्कृति के मूल्यों को आत्मसात करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...