बरेली, अगस्त 21 -- ‎बरेली। मां शांति क्रिकेट अकादमी में आयोजित अंडर-14 डिस्ट्रिक्ट लेवल क्रिकेट ट्राई सीरीज में कुल तीन टीमों ने भाग लिया। रोमांचक मुकाबलों के बाद फाइनल में एसआर इंटरनेशनल स्कूल और एमएससीए की टीमें पहुंची। फाइनल मैच में एसआर इंटरनेशनल स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 133 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एमएससीए की टीम 16 ओवरों में 66 रनों पर ही ढेर हो गई। इस तरह एसआर इंटरनेशनल स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 67 रनों से जीत दर्ज की। श्रृंखला में उत्कृष्ट खेल दिखाने के लिए एसआर इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ी शिवांश गंगवार को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। स्कूल की एमडी रूमा गोयल और प्रिंसिपल अमित रोनाल्ड चौहान ने विजेता टीम और खिलाड़ियों को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी है।

हिंदी ...