बरेली, नवम्बर 23 -- गंगाशील क्रिकेट अकादमी बरेली व एसआर इंटरनेशन स्कूल की टीम के बीच खेले गए तीन दिवसीय मैचों की श्रृंखला के अंतिम मैच में 105 रन से एसआर की टीम ने जीत दर्ज की। इस मुकाबले को जीतने के साथ ही एसआर इंटरनेशनल की टीम ने सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। इन मैचों के दौरान पान्शुल मिश्रा ने 98 रन बनाकर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब अपने नाम किया। प्रतीक पाल ने 87 रन की पारी खेल कर मैन ऑफ द सीरीज पर कब्जा जमाया। टूर्नामेंट में आर्यन चंद्रा ने तीन विकेट लेकर अपनी गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब अपने नाम किया। विद्यालय की टीम ने संयुक्त रूप से खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए गंगाशील क्रिकेट अकादमी की टीम को खेल में वापसी करने का कोई अवसर नहीं दिया और विरोधी टीम को केवल 215 रन पर ही समेट दिया। विद्यालय की एमडी...