गाज़ियाबाद, जून 23 -- गाजियाबाद,संवाददाता।विशाल इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे इंटर एकेडमी क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को एसआरसीए सुपर किंग्स ने एसआरसीए लिटिल चैंप्स को 23 रन से मात दी। गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन के लिए नैतिक को मैन ऑफ द मैच चुना गया। सोमवार को इंटर एकेडमी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच एसआरसीए सुपर किंग्स और एसआरसीए लिटिल चैंप्स के बीच हुआ।एसआरसीए सुपर किंग्स टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए 22 ओवर में 147 रन बनाकर आउट हो गई। वीर प्रताप सिंह ने सबसे ज्यादा ने 46 रन,अभिलाष कुमार ने 19 रन बनाए। विरोधी टीम की तरफ से गेंदबाजी में तनिष चौहान ने तीन विकेट और अक्षित गुप्ता ने दो विकेट लिए।लक्ष्य का पीछा करते हुए एसआरसीए लिटिल चैंप्स की पूरी टीम 26 ओवर में 124 रन पर ही ढेर हो गई।इधर से श्रेयांश माथुर ने 47 रन और तनिष ने 15 रन बना...