गाज़ियाबाद, मई 17 -- गाजियाबाद, संवाददाता। विशाल इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में एसआरसीए क्रिकेट एकेडमी ने संदीप यादव क्रिकेट एकेडमी को 9 विकेट से हरा दिया। चार विकेट लेने के लिए मयंक को मैन ऑफ द मैच चुना गया। संदीप यादव क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।इसके जवाब में खेलते हुए 19 ओवर में 72 रन पर ही ढेर हो गई। अनुज ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। विरोधी टीम की तरफ से मयंक भाटी को चार विकेट मिले।लक्ष्य का पीछा करते हुए एसआरसीए क्रिकेट एकेडमी ने आठ ओवर में एक विकेट पर 74 रन बना मैच जीत लिया। मानस मिश्रा ने 47 और एकमदीप सिंह ने नाबाद 14 रन बनाए।मैच में अच्छी गेंदबाजी करने वाले मयंक भाटी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...