गाज़ियाबाद, अप्रैल 9 -- गाजियाबाद। सीसी क्रिकेट ग्राउंड पर रहे त्रिकोणीय क्रिकेट सीरीज में बुधवार को एसआरसीए क्रिकेट एकेडमी ने कल्चर क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से शिकस्त दी। ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले मयंक को मैन ऑफ द मैच चुना गया। राजनगर एक्सटेंशन स्थित क्रिकेट ग्राउंड पर बुधवार को एसआरसीए और कल्चर क्रिकेट क्लब के बीच टक्कर हुई।कल्चर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 230 रन का स्कोर खड़ा किया। अमर सिंह ने कई उम्दा शॉट लगाते हुए 90 रन बनाए।इसके अलावा श्रेष्ठ भारद्वाज ने 30 रन बनाए। विरोधी टीम की ओर से ऑलराउंडर मयंक भाटी ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके। इसके अलावा सुमित सिंह और श्रेयांश माथुर को दो-दो विकेट हासिल हुए।231 रन को हासिल करने मैदान पर उतरी एसआरस...