गाज़ियाबाद, मई 4 -- गाजियाबाद। विशाल इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे इंदर कप मेमोरियल अंडर 13 क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को मैच में एसआरसीए क्रिकेट एकेडमी ने जेएनएनवाईसी को 61 रन से मात दी।मैच में किफायती गेंदबाजी करने के लिए शिवांश तोमर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। जेएनएनवाईसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके जवाब में पहले बल्लेबाजी करने उतरी एसआरसीए क्रिकेट एकेडमी की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में सात विकेट पर 148 रन का स्कोर बनाया। देवांश भंडारी ने 38 रन, अंशु मौर्य ने 31, विहान ने 28 रन का योगदान दिया। विरोधी टीम की तरफ से गेंदबाजी में दक्ष भारद्वाज और देवांश वशिष्ठ को दो-दो विकेट प्राप्त हुआ। लक्ष्य सैनी को एक विकेट हासिल हुआ। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेएनएनवाईसी की पूरी टीम 28 ओवर में मात्र 87 रन पर ही ढेर हो गई। इनके तरफ...