बोकारो, मई 30 -- भंडारीदह। सेल रिफैक्ट्रीज यूनिट भंडारीदह के महाप्रबंधक एवं डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारीदह के एलएमसी चेयरमैन जेटी रघु के सेवानिवृत्त होने पर बीआरएल डीएवी भंडारीदह ने भावभीनी विदाई दी। प्राचार्य आरके सिंह ने अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बच्चियों द्वारा इस विदाई की बेला में स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। प्राचार्य ने कहा कि सेवानिवृत्त हुए महाप्रबंधक जेटी रघु सेल रिफैक्ट्रीज यूनिट भंडारीदह को उत्पादन के लिए लगातार ऊंची सौपान को हासिल करते रहे। वहीं विद्यालय का भी विशेष ध्यान देते हुए शैक्षणिक माहौल को काफी सुदृढ़ करने एवं हमेशा उत्थान के लिए भरपूर सहयोग करते रहे। सेवानिवृत्त हुए जेटी रघु ने सेल रिफैक्ट्रीज यूनिट भंडारीदह की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए विकट परिस्थितियों में कर्तव्यनिष्ठ होकर काम को करने की बा...