भागलपुर, जुलाई 27 -- श्रावणी मेला में कांवरियों की दिनोंदिन हो रही वृद्धि को देखते हुए जिला प्रशासन के साथ-साथ रेल प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर गंभीर है। शनिवार को एसआरपी जमालपुर रमण कुमार चौधरी और स्टेशन डायरेक्टर उत्पल शर्मा ने सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। एसआरपी ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए। स्टेशन अधीक्षक गिरीश प्रसाद सिंह ने बताया कि स्टेशन डायरेक्टर उत्पल शर्मा ने मेला व्यवस्था और सुविधा की जानकारी लेकर कांवरियों को बेहतर सुविधा में कोई कमी नहीं होने को लेकर निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...