हाथरस, दिसम्बर 24 -- सादाबाद। गौतम नगर स्थित एसआरडी पब्लिक स्कूल में बुधवार को क्रिसमस डे के उपलक्ष्य में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बच्चों ने सांता क्लॉज की आकर्षक वेशभूषा धारण कर रंगारंग प्रस्तुतियां दीं और क्रिसमस के त्योहार का संदेश दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता रमा देवी गौतम ने की, जबकि प्रधानाचार्या चेतना गौतम सहित समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएँ कार्यक्रम में मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन शिमायला द्वारा किया गया। विद्यालय परिवार ने बच्चों को त्योहार के महत्व से अवगत कराया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...