अलीगढ़, सितम्बर 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। हिन्दुस्तान समाचार पत्र की ओर से चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान का का कारवां लगातार बढ़ रहा है। अभियान के तहत सोमवार को नगर निगम व अर्बन की टीम ने सासनी गेट स्थित एसआरके इंटरनेशनल स्कूल व विश्व भारती पब्लिक स्कूल के बाहर स्वच्छता अभियान चलाया। बच्चों व शिक्षिकाओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। नगर निगम, अर्बन सुखमा संस के सहयोग से हिन्दुस्तान समाचार पत्र शहर के स्कूल कालेजों के आसपास सफाई अभियान चला रहा है। सोमवार को नगर निगम की टीम सासनी गेट चौराहे पर एसआरके इंटरनेशनल व विश्वभारती पब्लिक स्कूल के पास पहुंची। इस गली से बड़ी संख्या में दोनों स्कूलों के बच्चे आते जाते हैं। लेकिन स्वच्छता का अभाव दिखाई दे रहा था। लेकिन नगर निगम की टीम ने सफाई इंस्पेक्टर विशन सिंह की देखरेख में गली को चमका दिया। दोनों स...