फरीदाबाद, नवम्बर 16 -- फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद स्थित एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार भेंट की। यह मुलाकात स्कूल के लिए गौरव का विषय रही और समाजसेवा व शिक्षा के क्षेत्र में हमारे 11 वर्षों के समर्पित प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर विशेष मान्यता मिली। स्कूल के प्रबंध निदेशक विनय गोयल ने बताया कि राष्ट्रपति भवन में प्राप्त यह सम्मान पूरे संस्थान के लिए प्रेरणादायक है और हमारे संकल्प को मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि 14 नवंबर 2014 को स्कूल की इस सामाजिक यात्रा की शुरुआत हुई थी और ठीक उसी तिथि को महामहिम राष्ट्रपति से मुलाकात होना इस क्षण को और अधिक अर्थपूर्ण बनाता है। स्कूल ने वर्ष 2015 से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई महत्वाकांक्षी पहल बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ...