पीलीभीत, अप्रैल 29 -- एसआरएम में सम्मानित किये गये हाईस्कूल व इंटर के मेधावी बीसलपुर। एसआरएम इंटर कालेज का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। बीसलपुर के एसआरएम इंटर कालेज में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में आकांक्षा ने 409 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। श्वेता रावत ने 406 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पाया। हाईस्कूल में महावीर ने 530 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। बासुदेव सक्सेना ने 518 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य राजेश चन्द्र गंगवार ने टाप करने वाले बच्चों को सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...